Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 3:11 pm IST


गढ़वाल विवि का वानिकी विभाग एवं जड़ी-बूटी शोध संस्थान करेंगे काम


श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि का वानिकी और प्राकृतिक संसाधन विभाग तथा जड़ी-बूटी शोध संस्थान के बीच एमओयू हुआ है। एमओयू के अनुसार दोनों संस्थान मिलकर शोध एवं शैक्षणिक कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।वानिकी विभाग के अध्यक्ष डाॅ. आरसी सुंद्ररियाल, शोध संस्थान गोपेश्वर के पूर्व निदेशक डाॅ. ललित नारायण मिश्र ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू के तहत औषधीय पादपों पर शोध एवं उनके संरक्षण सहित शैक्षणिक गतिविधियों में दोनों संस्थान आपसी सहयोग करेंगे। डाॅ. सीपी कुनियाल और डाॅ. मुकेश कुमार को इस कार्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डाॅ. आरसी सुंद्रियाल ने कहा कि एमओयू को लेकर लंबे समय से कार्रवाई चल रही थी। अब इसको एप्रूव कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वानिकी विभाग का एमओयू यू-सेक देहरादून के साथ भी हुआ है। एमओयू के अंतर्गत शोध कार्यों को बढ़ाने के लिए दोनों संस्थान एक-दूसरे के संसाधनों का उपयोग भी कर सकेंगे।