DevBhoomi Insider Desk • Fri, 11 Oct 2024 12:55 pm IST
विदेश भेजने के नाम पर ठगी, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
बेरोजगार लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले कंसल्टेंसी फर्म के संचालक अंकुल सैनी और उसके सहयोगियों के खिलाफ आज एक अन्य युवक ने तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी ने पीड़ित को लक्जमबर्ग भेजने के नाम पर 2 लाख रुपए की ठगी की थी. इससे पहले बीते शनिवार को कोतवाली पटेल नगर में अंकुल सैनी और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. उसके बाद बीते रविवार को 2 अन्य युवकों ने भी शिकायत दर्ज कराई थी. आज पौड़ी गढ़वाल निवासी शुभम सिंह द्वारा आरोपी अंकुल सैनी और उसकी पत्नी तराना सैनी के खिलाफ एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाना क्लेमेंटटाउन में दिया गया है. जिसमें बताया गया कि आरोपी अंकुल सैनी और उसकी पत्नी तराना द्वारा लक्जमबर्ग भेजने के नाम पर उससे 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी. अब तक आरोपियों के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी अंकुल सैनी और उसकी पत्नी सहित अन्य सहयोगियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 04 केस दर्ज किए गए हैं.