Read in App


• Sun, 7 Feb 2021 2:22 pm IST


चमोली आपदाः मौके पर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र, सुनिये क्या बोले



देहरादून। चमोली में आई आपदा के बाद ऋषिगंगा नदी पर बन रहे पावर प्रोजेक्ट में जान माल की भारी हानि हुई है। मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ग्लेश्यिर फटने से बाढ़ आई थी, उससे सर्वाधिक नुकसान पावर प्रोजेक्ट में हुआ। वहां कई कर्मचारी और मजदूर काम कर रहे थे, जो लापता हैं। चमोली पहुंचते पहुंचते पानी का स्तर कम हुआ है। एतिहात के तौर पर रेलवे के काम को रोक दिया है। रिवर राफ्टिंग को रोक दिया है। श्रीनगर डैम से पानी खाली करवाया गया है। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ पूरी नजर बनाए हुए है। केंद्र सरकार से लगातार बातचीत हो रही है।