Read in App


• Tue, 21 Nov 2023 5:47 pm IST


भवन मूल्यांकन रिपोर्ट न मिलने से मुआवजा नहीं हुआ घोषित


पिथौरागढ़। डीएम रीना जोशी ने तवाघाट-लिपुलेख फेस-टू के कार्य की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने लोनिवि की ओर से भवनों की मूल्यांकन रिपोर्ट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द मूल्यांकन रिपोर्ट देकर मुआवजा घोषित करने के निर्देश और फलदार वृक्षों की भी मूल्यांकन रिपोर्ट देकर मुआवजा देने को कहा।लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर को बहुत कम मानदेय मिल रहा है। इस कारण वह डाटा एंट्री का कार्य करने को तैयार नहीं है। डीएम ने जिला स्तर से डाटा एंट्री ऑपरेटर की व्यवस्था कर जल्द कार्य कराने के निर्देश दिए।अधिकारियों ने बताया कि अस्कोट से ढूंगातोली से तवाघाट फेस वन का कार्य में 65 का अभी तक भुगतान हो चुका है बाकी का कार्य चल रहा है। बैठक में डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, एडीएम डॉ. शिव कुमार बरनवाल, एसडीएम धारचूला दिवेश शाशनी आदि अधिकारी मौजूद रहे।