Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Nov 2022 11:30 am IST

मनोरंजन

रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज की इस फिल्म का IFFI में आज होगा भव्य प्रीमियर


इन दिनों गोवा में चल रहे 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस फिल्म महोत्सव में इस साल 79 देशों की 280 फिल्में दिखाई जाएंगी जिसमें भारत की 25 फीचर फिल्मों और 20 गैर-फीचर फिल्मों को ‘इंडियन पैनोरमा’ में दिखाया जाएगा। वहीं 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रोग्रामिंग का हिस्सा होंगी। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म महोत्सव में रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज अभिनीत 'तेरा क्या होगा लवली' का 25 नवंबर यानी आईएफएफआई में भव्य प्रीमियर होगा।
बलविंदर सिंह जांजुआ द्वारा निर्देशित और रुपिंदर चहल, अनिल रोधन और कुणाल मांडेकर द्वारा लिखित, ‘तेरा क्या होगा लवली’, हरियाणा के बैकड्रॉप पर आधारित कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे गोरा रंग सुंदरता का पैमाना माना जाता है। यह फिल्म एक सामाजिक सन्देश भी देती है।
आईएफएफआई में इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर फिल्म के सभी कलाकार काफी खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं।