Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Oct 2024 1:20 pm IST


दून पुलिस ने पहली बार ड्रग्स माफिया की करीब 1 करोड़ की संपत्ति की फ्रीज


देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस ने पहली ड्रग्स माफिया के खिलाफ फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन करते हुए आरोपी की अवैध संपत्ति की फ्रीज कराया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी फ्रीज की गई संपत्ति की कीमत करीब एक करोड़ है, जिसमें (जमीन, वाहन व बैंक अकाउंट) में जमा धन राशि है. हालांकि फ्रीज की गई संपत्ति की मार्केट वैल्यू अनुमानित कीमत से काफी अधिक बताई जा रही है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मार्च साल 2024 में कोबरा गैंग के तस्कर शिवम गुप्ता को अवैध मादक पदार्थों के साथ पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. आरोपी के खिलाफ पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के कई मुकदमें दर्ज थे. वहीं पहले भी करीब 9 महीने तक एनडीपीएस एक्ट के आरोप में देहरादून की सुद्धोवाला जेल में सजा काट चुका है.