Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 9:00 pm IST

अपराध

तमिलनाडु की 2 रियल एस्टेट से जुड़ी दो कंपनियों से इतने करोड़ कि, 60 साल तक नहीं होंगे खर्च...


आयकर विभाग ने तमिलनाडु की 2 रियल एस्टेट से जुड़ी दो कंपनियों पर छापेमारी की। जहां से कंपनी को 500 करोड़ का काला धन हाथ लगा। 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, 6 जुलाई को कंपनी के चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै स्थित 40 परिसरों की तलाशी ली गई थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुक्का ग्रुप कंपनी के मालिक मोहम्मद हारिस की मंगलूरू में 2 आवासीय घर और एक औद्योगिक भूखंड के रुप में कुल 17.34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। 

ईडी की जांच में पता चला कि, हारिस ने अचल संपत्ति और व्यावसायिक संस्थाओं का अधिग्रहण किया था। इसके अलावा भारत के बाहर फॉरेक्स लेन-देन किया गया था। जांच में ये भी सामने आया कि, यूएई के अजमान में फ्लैट के अधिग्रहण के अलावा विदेशी बैंक खाते और विदेशी हिस्सेदारी में निवेश कर रखा था।