Read in App


• Fri, 21 May 2021 5:33 pm IST


कोरोना संक्रमण में खाने के तेल ने बिगाड़ा किचन का बजट


चंपावत-कोरोना काल में जहा एक ओर अधिकांश लोगों के काम धंधे पर बुरा असर पड़ा है। वहीं मई महीने में सरसों तेल के बढ़े दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। अप्रैल से सरसों तेल की कीमत बढ़नी शुरू हो गई थी। मार्च में सरसों तेल की कीमत सौ रुपये लीटर थी जो अप्रैल में सीधे 20 रुपये बढ़ गई। पूरे अप्रैल महीने में दो, तीन, पाच एवं दस रुपये सरसों तेल का दाम बढ़ते बढ़ते एक मई को 160 रुपये हो गई। अब 15 मई से सरसों तेल 180 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि 20 मई को 185 रुपये पहुंच गया है। इसी तरह रिफाइंड तेल के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। मार्च में रिफाइंड 80 रुपये प्रति लीटर था जो अप्रैल महीने में 90 रुपये हुआ अब मई में 165 रुपये हो गया है।