Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Dec 2021 10:59 am IST


बस में सीट पाने के लिए बच्चों को खिड़की से अंदर भेजा


हल्द्वानी। रोडवेज बसों की कमी का खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। सोमवार को नैनीताल जाने के लिए यात्रियों को बस में सीट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में यात्रियों की संख्या को अधिक देखते हुए रोडवेज को अतिरिक्त बस भेजनी पड़ी। इसके अलावा दिल्ली रूट पर भी अतिरिक्त बसें भेजीं गईं। रोडवेज में उपकरणों और टायरों की कमी के चलते कई बसें डिपो में खड़ी हैं। सोमवार को बस अड्डे पर नैनीताल जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ थी। सुबह करीब 11:30 बजे नैनीताल जाने के लिए जैसे ही एक बस पहुंची तो उसमें चढ़ने के लिए यात्रियों में धक्कामुक्की की स्थिति पैदा हो गई। सीट पाने के लिए कई यात्रियों ने अपने बच्चों को बस में खिड़की से घुसा दिया। कई यात्रियों को सीट नहीं मिल सकी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर हल्द्वानी डिपो से अतिरिक्त बस भेजनी पड़ी। इसके अलावा बस अड्डे पर दिल्ली रूट के यात्रियों की भीड़ काफी अधिक थी, जबकि दूसरे रूटों की बसों में कोई अधिक भीड़ नहीं देखी गई।