Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Jul 2022 11:01 am IST


देवीधुरा के बग्वाल मेले की तैयारियां जोरों पर


चंपावत : मां बाराही धाम देवीधुरा के बग्वाल मेले की सभी व्यवस्थाएं पांच अगस्त तक पूरी कर ली जाएंगी। एडीएम हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार शाम हुई तैयारी बैठक में मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। सुरक्षा, यातायात, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य और वाहन पार्किंग व्यवस्था सहित मेले से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। शांति और सुरक्षा के मद्देनजर देवीधुरा के साढ़े पांच किमी मेला क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग के अलावा सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाएगी। इसके लिए तीन सेक्टर बनाए गए हैं। आठ अगस्त से शुरू 12 दिनी मेले में बग्वाल 12 अगस्त को होगी। कोरोना के चलते दो साल बाद बग्वाल मेले में सांस्कृतिक, कारोबारी और खेल गतिविधियां भी होंगी। मेला आयोजक संस्था जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी ने कहा कि बिजली सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है। मेला क्षेत्र का एलईडी के जरिए लाइव प्रसारण किया जाएगा। बग्वाल के दिन 12 अगस्त को देवीधुरा के अलावा पाटी की शराब की दुकान बंद रहेगी।