Read in App


• Thu, 22 Apr 2021 9:24 pm IST


क्या बच्चों के फेफड़े कोरोना वायरस को झेलने में सक्षम हैं?


कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का सबसे ज्यादा असर युवाओं में देखने को मिल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 20 से 40 आयु वर्ग वाले लोगों को वायरस का यह नया स्ट्रेन ज्यादा शिकार बना रहा है।


इतना ही नहीं इस बार संक्रमित लोगों को सांस लेने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका मतलब है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन फेफड़ों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है।


अमर उजाला से एक बातचीत के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन जैन बताते हैं कि अब तक के मामलों के आधार पर कहा जा सकता है कि बच्चों में कोरोना के मामले फिलहाल ज्यादा नहीं हैं। जो बच्चे संक्रमित हो भी रहे हैं उनमें से ज्यादा बच्चे सामान्य दवाइयों से कुछ ही दिनों में ठीक भी हो जा रहे हैं। कोरोना वायरस बच्चों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पा रहा है।