Read in App


• Wed, 4 Sep 2024 11:04 am IST


हल्द्वानी में महिला सुरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित


हल्द्वानी: महिला अपराध की घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर जगह-जगह महिला सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में एमबीपीजी कॉलेज में महिला सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सामने आया कि शहर के 18 स्थान ऐसे हैं, जहां से गुजरने में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं. कार्यशाला में महिला सुरक्षा को लेकर महिलाओं को जागरूक किया गया.कमेटी में शामिल अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट ने छात्राओं से ऐसे स्थानों के बारे में पूछा, जहां उन्हें किसी तरह की असुरक्षा महसूस होती हो, जिस पर महिलाओं ने बताया कि शहर के 18 स्थानों पर उन्हें मनचलों के गंदे कमेंट और छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है. ऑटो चालकों से जब गलियों या संवेदनशील क्षेत्रों से जाने से मना किया जाता है, तो ऑटो चालक वाहन से उतारने की धमकी देते हैं.