Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Jun 2023 10:33 am IST

अपराध

हल्द्वानी में कीड़ा जड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


हल्द्वानी: पुलिस ने भारी मात्रा में यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से करीब 800 ग्राम यारसा गम्बू बरामद की गयी है. पकड़ा गया एक आरोपी राजस्थान जबकि दूसरा आरोपी उत्तराखंड के बागेश्वर का रहने वाला है. पकड़ी गई कीड़ा जड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही है.एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई की गई है. सूचना मिली की दो तस्कर प्रतिबंधित वस्तु की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने नैनीताल रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान दोनों तस्करों को पकड़ा गया है. आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 800 ग्राम कीड़ा जड़ी बरामद की गयी है.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके नाम सुबोध कुमार पुत्र स्वर्गीय रोशनलाल हाल निवासी पलटन बाजार देहरादून जबकि मूल रूप से ग्राम गढ़ हिम्मत सिंह थाना दोवा जिला दोवा राजस्थान का रहने वाला है. दूसरे आरोपी का नाम भूपेश सिंह कोरंगा पुत्र दलीप सिंह कोरंगा निवासी बासे सुमगढ़ थाना कपकोट बागेश्वर है. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 26 वन अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कीड़ा जड़ी को पहाड़ से लाकर दिल्ली तस्करी करने की फिराक में ले जा रहे थे.