Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Mar 2023 10:00 am IST


'भिक्षा नहीं शिक्षा दे' स्लोगन के साथ शुरु हुआ जागरुकता अभियान


अल्मोड़ा जिले में पुलिस विभाग की तरफ से 'भिक्षा नहीं शिक्षा दे' स्लोगन के साथ जागरुकता अभियान चलाया गया. जिसका उद्देश्य भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति दिलाकर शिक्षा की ओर अग्रसर करना है. इसके तहत स्कूल नहीं जा रहे बच्चों का चिन्हिकरण कर उन्हें स्कूल में दाखिला दिलाया जा रहा है. शनिवार को पुलिस की टीम ने धारानौला क्षेत्र से दो बच्चों को नए सत्र में स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए चिन्हित किया है.वहीं नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस टीम बैनर और पोस्टर के जरिए लोगों को ऑपरेशन मुक्ति के बारे में बता रही है. जिले के अनेक स्थानों में अनेक लोग भिक्षावृत्ति करते दिखाई देते हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला नहीं करा पाते हैं. ऐसे में इन सभी बच्चों को पुलिस चिन्हित कर रही है, ताकि उन्हें शिक्षित किया जा सके. अभी तक पुलिस की टीम ने जिले में कुल 12 बच्चे चिन्हित किए है. जिनमें से 6 बच्चों को प्राथमिक विद्यालय धारानौला एवं दो बच्चों को प्राथमिक विद्यालय पंचधारा में दाखिला दिलाया है.