Read in App


• Sat, 17 Apr 2021 7:23 pm IST


मसूरी: बारिश होने से मौसम खुशगवार


मसूरी- पर्यटन नगरी में हल्की बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया है। सुबह अच्छी धूप खिली थी लेकिन उसके बाद अचानक मौसम ने करवट ली व तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आ गई है। पर्यटन नगरी में विगत दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी व आसपास के जंगलों में  लगी आग से मौसम शुष्क हो गया था लेकिन इसके बाद मौसम ने करवट बदली व पहले रात को बारिश हुई व उसके बाद मौसम खुल गया व सुबह धूप खिल गई लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद मौसम ने करवट ली और एक बार फिर आसमान में बादल घिर आये व हल्की बारिश शुरू हो गई वहीं बारिश के साथ तेज हवाओं ने मौसम में ठंडक ला दी व लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों मसूरी में बहुत कम पर्यटक है लेकिन जो हैं उन्होंने मसूरी के खुशगवार मौसम का आनंद लिया। वहीं बारिश होने से जंगलों में लगी आग पर भी प्रकृति ने काबू पा लिया व वन विभाग ने बारिश के बाद राहत की सांस ली है। क्यों कि ऐसे जंगलों में जहां आग बुझाना संभव नहीं था ऐसे जंगलों में बारिश से आग बुझ गई।