Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 9:22 am IST


पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ की हड़ताल खत्म


चमोली-पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ ने 36 दिनों से चली आ रही हड़ताल वापस ले ली है। हड़ताल खत्म होने से लोगों को राहत मिलेगी और पर्वतीय क्षेत्रों की टैक्सियां फिर से सड़कों पर चलने लगेंगी।
कोविड जांच के बिना वाहन चलाने की अनुमति और सवारियों की संख्या को लेकर पर्वतीय टैक्सी-मैक्सी महासंघ चार मई से हड़ताल पर था। महासंघ के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन नवनी ने कहा कि शासन की ओर से सौ प्रतिशत सवारी और वाहन चालकों की बिना कोविड जांच के वाहन चलाने की मांग मान ली गई है। टैक्स और इंश्योरेंस की मांग के लिए वार्ता चल रही है और इसके लिए सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है।