Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Aug 2023 2:30 pm IST


बाढ़ सुरक्षा कार्यों पर विधानसभा अध्यक्ष गंभीर, अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश....


पौड़ी: कोटद्वार में बीते दिनों भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद अब जल्द ही इन क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों को पुनः शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही नदियों के किनारे तटबंधों का भी निर्माण शुरू हो सकेगा. कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा के कार्यों को लेकर काफी गंभीर हैं. बीते दिनों बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष खुद ही प्रभावित क्षेत्रों के दौरा कर रही है. इस मौके पर ऋतु खंडूड़ी ने अफसरों को बाढ़ सुरक्षा कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए.विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के कण्वाश्रम पुल समीप सिंचाई नहर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कोटद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कार्यों को शुरू किया जाएगा. साथ ही नदियों के किनारे आधुनिक तकनीक के तटबंधों को भी तैयार किया जाएगा. भविष्य में हर प्रकार की बाढ़ को लेकर ठोस तटबंध बनाए जाने को लेकर तकनीकी विशेषज्ञों से मदद ली जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ सुरक्षा के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं भूमि कटाव के चलते हाईटेंशन लाइन के टावरों को भी नुकसान पहुंचा है.