Read in App


• Mon, 12 Feb 2024 5:16 pm IST


दो क्षेत्रों का एक ही पिनकोड होने से लोग परेशान


देवप्रयाग। तीर्थनगरी देवप्रयाग का पिनकोड का मसला आज तक सुलझ नहीं पाया है, जिसका मुख्य कारण देवप्रयाग नगर का विस्तार दो जिलों में होना है।स्थानीय निवासी देवेंद्र डोभाल ने बताया कि उनका पोस्ट ऑफिस पिनकोड सही नहीं होने के कारण युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कतें आ रही है। उनके प्रवेशपत्र उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। सुशांत बडोला का कहना है कि पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उनकी सत्यापन रिपोर्ट जांच के लिए श्रीनगर आ रही है।देवप्रयाग में एलआईयू की यूनिट मौजूद है। देवप्रयाग निवासी विकास पंचपुरी का कहना है कि जब वे आधार कार्ड बनाने जाते हैं, तो आवेदन में टिहरी जिला लिखते ही पिनकोड को गलत बता देता है, जिससे आधार कार्ड में आसपास क्षेत्र का पिनकोड डालना पड़ता है, जिससे कभी डाक खरसडी पहुंचती है तो कभी महड़ गांव। समस्या पर पोस्टमास्टर प्रदीप कुमार तोमर ने बताया कि देवप्रयाग नगर स्थित दोनों पोस्ट ऑफिस का पिनकोड एक ही था। मगर जिला परिवर्तन होने से एक पिन कोड दो जिलों में काम नही कर पा रहा है। इसके लिए उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया जा रहा है।