Read in App


• Mon, 4 Mar 2024 5:14 pm IST


पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने पर गुस्सा


बागेश्वर। पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने पर बच्चीगांव के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज लोगों ने जिला मुख्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया। डीएम को सौंपे ज्ञापन में जल्द समस्या के समाधान करने की मांग की है। इसके अलावा पांच किमी सड़क नहीं बनने पर भी नाराजगी जताई है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
राम प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय में पहुंचे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1975 जल संस्थान ने उनके गांव में योजना बनाई। वर्तमान सरकार ने हर घर जल, हर घर नल योजना शुरू की है। विभाग ने झटक्वाली के पास ग्राम गौरीउडियार होते हुए उने गांव के लिए पेयजल लाइन स्वीकृत की है। विभाग ने गांव के लिए एक इंच की पाइप लाइन बिछाई है। इतने कम पानी से उनके गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी। उन्होंने एक के बजाए दो इंच पेयजल लाइन बिछाने की मांग की है। ग्रामीणों ने गांव में पांच किमी मोटर मार्ग निर्माण की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि गांव में 40 परिवार एससी वर्ग के रह रहे हैं, जबकि 32 परिवार सामान्य जाति के हैं। सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को कई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।