Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Feb 2023 3:49 pm IST


यूपी सिंचाई विभाग के खिलाफ संतों ने खोला मोर्चा, 13 फरवरी तक का दिया अल्टीमेटम


उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के विरोध में बैरागी अखाड़ों के साधु संत धरने पर बैठ गए हैं. साधु संतों का आरोप है कि हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद सिंचाई विभाग ने जानबूझकर अतिक्रमण के नाम पर अखाड़ों में बुलडोजर चलाया है. जबकि, इससे पहले ही हाईकोर्ट से अखाड़ों को स्टे मिला हुआ है. साथ ही उन्होंने प्रशासन पर गुंडागर्दी का आरोप भी लगाया.30 जनवरी को हुआ था हंगामाः बता दें कि बीती 30 जनवरी को पुलिस प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर बैरागी कैंप में अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंची थी. तभी संतों ने हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं महंत गोविंद दास महाराज ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के सामने ही आत्महत्या और आत्मदाह का प्रयास किया. वहीं, कुछ संत जेसीबी के आगे बैठ गए. जिस पर पुलिस प्रशासन ने कुछ संतों में हिरासत में लिया. हालांकि, टीम ने तारबाड़ ध्वस्त किया. संतों की मांग पर उन्हें 15 दिन के भीतर खुद ही अवैध निर्माण हटाने का समय दिया गया.