Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 Aug 2022 9:00 am IST

नेशनल

पीएम मोदी ने कहा- दो चुनौतियों से लड़ रहा देश, भ्रष्टाचार और 'परिवारवाद' या भाई-भतीजावाद।


देश आज अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने देश को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसके अलावा लालकिले पर पीएम मोदी ने झंडारोहण किया। 

वहीं आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हम दो बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं - भ्रष्टाचार और 'परिवारवाद' या भाई-भतीजावाद।
 
पीएम ने आगे कहा कि, भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है, हमें इससे लड़ना है। हमें अपनी संस्थाओं की ताकत का एहसास करने के लिए, योग्यता के आधार पर देश को आगे ले जाने के लिए 'परिवारवाद' के खिलाफ जागरूकता बढ़ानी होगी। 

पीएम मोदी ने कहा कि, मैं भाई भतीजावाद, परिवारवाद की बात करता हूं, तो लोगों को लगता है मैं सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र की बात कर रहा हूं। दुर्भाग्य से राजनीति की इस बुराई ने हिन्दुस्तान की सभी संस्थाओं में परिवारवाद को पोषित कर दिया है। इससे मेरे देश की प्रतिभा को नुकसान होता है।