बागेश्वर: द हंगर प्रोजक्ट के सहयोग से बागेश्वर व कपकोट ब्लॉक महिला पंचायत प्रतिनिधियों की बबैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने मनरेगा का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताई गई। बंदरों तथा जजंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है।खबडोली, ओखल्सों समेत विभिन्न गांवों की पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सड़क में डामरीकरण करने की मांग की गई। गांव में लंबे समय से मनरेगा का काम चल रहा है। उसके बाद भी उन्हें समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। इससे परेशानी बढ़ गई है। इस मौके पर बसंती कपकोटी, तारा दानू, अनीता रावत, प्रियंका सिंह तथा मनीषा आदि मौजूद रहे।