`मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी सही साबित हुई। देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी सोमवार से बारिश हो रही है। बारिश के बाद मैदानी सहित पर्वतीय जिलों में पारा नीचे गिर गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 17 अक्तूबर से अगले दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 18 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, देहरादून के पर्वतीय हिस्सों में जमकर बारिश होगी। भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली, तूफान की चेतावनी जारी किए जाने के बाद एसडीआरएफ भी अलर्ट हो गई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ से होने वाली बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। देहरादून मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 17 अक्तूबर को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झक्कड़ चल सकता है। 18 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, देहरादून के पर्वतीय हिस्सों में जमकर बारिश होगी। हरिद्वार, उधमसिंहनगर में भी भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट रखा गया है। मौसम विभाग ने 18 को भारी बारिश के चलते भूस्खलन, नदियों के बहाव में वृद्धि की आशंका जताते हुए बारिश के समय यात्रा न करने की सलाह दी है।