देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त पड़ती नजर आ रही है. कोरोना के मामलों में एक दिन पहले जहां करीब 13 फीसदी की कमी देखने को मिली थी वहीं आज यानी 5 फरवरी को 14.4 फीसदी की गिरावट आई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1 लाख 27 हजार 952 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के कारण 1059 लोगों की जान भी गई है.कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 4 करोड़ 20 लाख 80 हजार 664 पहुंच गई है. देश में अब तक पांच लाख 1 हजार 114 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है. नए मामलों के लिहाज से केरल शीर्ष पर है. 38684 मामले अकेले केरल से सामने आए हैं. कर्नाटक 14950 केस के साथ दूसरे, महाराष्ट्र 13840 केस के साथ तीसरे, तमिलनाडु 9916 केस के साथ चौथे और मध्य प्रदेश 6516 केस के साथ पांचवें नंबर पर है.