Read in App


• Wed, 20 Nov 2024 4:33 pm IST


गल्लागांव में 120 साल बाद लग रही जागर सुनने बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु


लोहाघाट (चंपावत)। गल्लागांव के कालाकोट तोक स्थित भूमिया देवता मंदिर में 120 साल बाद हो रहे 22 दिवसीय जागर के चलते यहां काफी चहल-पहल है। ग्रामीणों के सामूहिक प्रयासों से चल रहे जागर को सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश कालाकोटी ने बताया कि भूमिया देवता मंदिर में 22 दिवसीय जागर सुनने के लिए गल्ला गांव, निगालीगाड़, क्वांरकोली, लोहाघाट, तड़ाग, सूराकोट, बमैड़ा, मटियाल, धूरा, नर्रा आदि गांवों से लोग पहुंच रहे हैं। पुरोहित शेखरचंद्र पाटनी नित्य पूजा अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करा रहे हैं। जागर गायक दिनेश सिंह अधिकारी, कल्याण सिंह महाभारत और रामायण कालीन गाथा सुना रहे हैं। देव डांगर अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रहे हैं। इस दौरान दीपक कालाकोटी, नवीन कालाकोटी, योगेंद्र कालाकोटी, नीरज कालाकोटी, हरीश राम, चंदर राम, भवानी प्रसाद, कैलाश राम, विनोद कुमार, किशोर चंद्र विश्वकर्मा आदि सहयोग कर रहे हैं।