Read in App


• Fri, 2 Jul 2021 1:20 pm IST


संयुक्त नागरिक संगठन ने डाक्टर्स डे पर आयोजित किया सम्मान समारोह, डॉक्टर्स को किया सम्मानित


संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से डाक्टर्स डे पर आयोजित सम्मान समारोह मे कोरोना माहमारी मे दिवंगत हुए 1342 डॉक्टर्स के द्वारा दिये गये  बलिदान  को याद करते हुए इनको मौन रखकर श्रद्धांजली दी गयी।इस अवसर पर दून के मिलिटरी हास्पिटल के कमांडैट ब्रिगेडियर वी के पात्रा तथा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सीएमआई  हास्पिटल के सीएम एस डॉक्टर अजीत गैरोला को संगठन की ओर से सम्मानित करते हुऐ अभिननदन किया गया।संगठन के अध्यक्ष बहल द्वारा कोरोना माहमारी मे अपने घरपरिवार तथा जिंदगी की परवाह न करते हुए फ्रंटलाईन मे डटे सभी डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारियो,आदि के योगदान को सराहना करते हुए इनका आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम मे लेफ्टिनेंट कर्नल बी एम थापा,गुलिसता खानम,आरिफ खान ,जितेंद्र डडोना,ब्रिगेडियर के जी बहल, सरदार जी एस जससल,सुशील त्यागी,जीपी गुप्ता,समरीन शाहिद,नाजिया हसद,आदि शामिल थे।