Read in App

Surinder Singh
• Mon, 1 Feb 2021 9:50 pm IST


केंद्र के बजट में उत्तराखंड की झोली रही खाली, नहीं हुए कोई प्रस्ताव पास


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट के पिटारे से उत्तराखंड कुछ खास मिलने की आस लगाए बैठा था। आज बजट पेश होने के बाद उत्तराखंड को निराशा का सामना करना पड़ा है। उत्तराखंड की ओर से केंद्र के आम  बजट के लिए १६ बिंदुओं का प्रस्ताव रखा गया था जिसमें से एक भी प्रस्ताव पर केंद्र की नज़र नहीं पड़ी।

उत्तराखंड की ओर से ग्रीन बोनस के मांग की गयी थी, इसके साथ ही पड़ोसी मुल्कों से सीमा पर तनाव के बीच सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए भी खासा बजट में मांग की गयी थी। जबकि आम बजट में न ही ग्रीन बोनस दिखा , और न ही सीमांत क्षेत्रों के लिए कोई योजना। इसके अलावा उत्तराखंड सरकार केंद्र पोषित योजनाओं में धनराशि बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही थी, जो पूरी नहीं हुई।  मध्यम वर्ग के लिए भी कुछ खास नहीं रहा।