गैरसैंण: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में बुधवार 21 अगस्त से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. मॉनसून सत्र ने एक तरफ जहां कांग्रेस विधायक सरकार को सदन में घेरने को तैयार बैठे है तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत सदन के बाहर धामी सरकार के खिलाफ धरना दे रहे है.बुधवार 21 अगस्त को हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गैरसैंण के रामलीला मैदान में विशाल धरना दिया. इस दौरान उन्होंने गैरसैंण के विकास मुद्दा उठाने के साथ ही अन्य मामलों को लेकर भी सरकार पर कटाक्ष किया. इसके साथ ही हरीश रावत ने अपना विरोध जताते हुए करीब एक घंटे का मौन व्रत भी लिखा. इतना ही नहीं अपने अनोखे अंदाज में हरीश रावत ने मोमबत्ती जलाकर बाजार में जुलूस निकाल और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विकास को ढूंढा. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने गैरसैंण को प्रभारी अधिकारियों के भरोसे छोड़ दिया है.