Read in App


• Sat, 25 May 2024 3:50 pm IST


दरकती पहाड़ी के ट्रीटमेंट के लिए स्वीकृत नहीं हुई धनराशि


नाचनी /पिथौरागढ़। थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग कई स्थानों पर बदहाल पड़ा है। सबसे अधिक खतरा नाचनी से क्वीटी तक है। हरड़िया के समीप लगातार दरकती जा रही पहाड़ी के ट्रीटमेंट के लिए शासन से धनराशि स्वीकृत नहीं हुई है। ऐसे में इस साल भी बरसात में स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग में थल से ककड़सिंह बैंड तक रखरखाव की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के पास जबकि यहां से आगे मुनस्यारी तक बीआरओ के पास है। थल से ककड़सिंह बैंड तक सड़क खस्ताहाल है। कई स्थानों पर सड़क पर गड्ढे हैं। नाचनी के समीप हरड़िया और नया बस्ती में पिछले कई साल से पहाड़ी दरक रही है। इस सड़क से स्थानीय लोगों के अलावा देश विदेश के पर्यटक भी आवाजाही करते हैं। हल्की बारिश में ही पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिरते रहते हैं। ऐसे में वाहनों का संचालन ठप हो जाता है। गिनी बैंड और रातापानी में भी सड़क धंस रही है। कई बार पर्यटकों को भी तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बरसात में मुश्किलें बढ़ जाती हैं। लगातार दरक रही पहाड़ी के ट्रीटमेंट के लिए लोक निर्माण विभाग कई बार प्रस्ताव बनाकर भेज चुका है इसके बावजूद अभी तक शासन से धनराशि की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। ऐसे में इस बरसात भी स्थानीय लोगों और पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।