Read in App


• Fri, 16 Apr 2021 7:24 pm IST


मसूरी: एपण प्रशिक्षण शिविर का समापन, स्वरोजगार व महिला सशक्तिकरण में अहम


मसूरी- प. दीन दयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित एपण कला प्रशिक्षण शिविर का समापन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा की प्रदेश मंत्री नीरू देवी ने किया। समापन समारोह में बोलते हुए कहा कि एपण प्रशिक्षण में जिन महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया वह इस क्षेत्र में घर बैठे अपना स्वरोजगार कर घर की आर्थिकी में योगदान दे सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को आगे बढाने व उनके हाथों को रोजगार देने के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं वहीं महिलाओं को बराबरी का हक देकर परिवार की संपत्ति में भी बराबरी का हक दिया है। उन्होंने कहा कि यह कला उत्तराखंड की बहुत ही सुंदर व आकर्षक कला है इस कला को आगे बढायें व इस कला से रोजगार सृजन करें। इससे बच्चों की अच्छी शिक्षा दें व कामयाब बनायें। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी में पहली बार इस तरह का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है इसके लिए प. दीन दयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च संस्था की अध्यक्ष नेहा जोशी व राज जोशी व प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी का विशेष आभार जिन्होंने इस कला के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। इस मौके पर अल्मोड़ा से आई प्रशिक्षक नमिता तिवाड़ी ने कहा कि यहां पर जिन्होंने भी एपण कला का प्रशिक्षण लिया वह बहुत की प्रतिभावान है क्यों कि इस कला को सीखने में कम से कम एक माह लगता है लेकिन यहां पर जिन महिलाओं व लड़कियों ने प्रशिक्षण लिया उन्होंने 15 दिनों में ही इस कला में पारंगत हासिल किया है। इस मौके पर मातृशक्ति संस्था की अध्यक्ष स्मृति हरि ने कहा कि यह कला बहुत सुंदर है इसके लिए अपनी संस्था के माध्यम से भी प्रोत्साहित किया जायेगा व पूरा सहयोग किया जायेगा। अंत में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि जब प्रशिक्षण शुरू किया था तब ऐसा लग रहा था कि शायद ही सीख पायेंगे लेकिन जिस तेजी से सभी ने इस कला को सीखा वह उत्साह वर्धक है। कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं ने एपण से नेम प्लेट बनाई जिसे वितरित किया गया। इस मौके पर राकेश अग्रवाल, धनप्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र पडियार, सभासद अरविंद सेमवाल, मुकेश धनाई, अभिलाष, महिला मोर्चा महामंत्री सपना, नमिता कुमाई, प्रमिला पंवार, राजेश्वरी नेगी, अनीता धनाई, कमला थपलियाल सहित बड़ी संख्या मंे महिलाएं आदि मौजूद रहे।