Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Mar 2022 7:30 am IST


जौनसार-बावर के 17 पर्यटन स्थलों को विकास की दरकार


जौनसार-बावर के 17 प्रमुख पर्यटन स्थलों को विकास योजना की दरकार है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जौनसार में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं देखते हुए आधारभूत सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया। इस पहल से यहां देश-विदेश से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तो पहाड़ से पलायन भी घटेगा।

जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर को महाभारत सर्किट के रूप में विकसित करने एवं ग्रामीण पर्यटन विकास को बढ़ावा देने की मांग इन दिनों जोर पकड़ रही है। जौनसार के बुल्हाड़ निवासी राज्य एप्पल फेडरेशन के निदेशक एवं महासू मंदिर समिति बुल्हाड़ के अध्यक्ष प्रताप सिंह रावत समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि जौनसार-बावर सांस्कृतिक एवं पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। यहां पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन सीमित संसाधनों के चलते जनजाति क्षेत्र का विकास अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पा रहा। यहां आधारभूत सुविधाओं की कमी से बाहरी क्षेत्र से घूमने आए पर्यटकों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है।