भारत में क्रिकेट के दीवानों की गिनती उंगली में कर पाना तो नामुमकिन है, हर गली में हर महोल्ले में यहां क्रिकेट देखा और खेला जाता है। और क्रिकेटर्स को तो फैंस दिलों में जगह देते है। ऐसी ही एक जगह भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की है। आज इस दिग्गज खिलाड़ी का जन्मदिन है। चलिए इस खास मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ रोचक और बेहद खास बातें