Read in App


• Fri, 28 May 2021 9:08 am IST


जिस गांव के नाम पर बनी पेयजल योजना, उसी गांव के लोग महरूम


बागेश्वर-जिला मुख्यालय के नजदीक मेहनरबुंगा में बनी पंपिंग पेयजल योजना से पानी का वितरण न होने पर मेहनरबुंगा के लोगों ने योजना के पंप पर तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। इन लोगों का कहना है कि नवनिर्मित योजना से तमाम जगहों को पानी की आपूर्ति की जा रही है लेकिन मेहनरबुंगा के लोगों को पानी नहीं दिया जा रहा है।
मेहनरबुंगा के लोगों ने डीएम, जल संस्थान और पेयजल निगम के ईई को ज्ञापन देकर कहा है कि नवनिर्मित मेहनरबुंगा पेयजल योजना से पुलिस लाइन, ठेला पाटन, डुबकिया को पेयजल आपूर्ति की जा रही है, लेकिन मेहनरबुंगा में पेयजल लाइन बिछने के बाद भी लोगों को पानी नहीं दिया जा रहा है। कहा है कि मेहनरबुंगा के लोगों ने योजना के निर्माण के लिए अपनी नाप जमीन भी दी। बावजूद इसके गांव में पानी की समस्या बनी हुई है।