Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 May 2023 8:13 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

इमरान खान की पार्टी PTI पर बैन की तैयारी, पाकिस्‍तान सरकार ने कही ये बात


इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर सरकार बैन लगाने की तैयारी में है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि PTI और इसके अध्‍यक्ष इमरान खान ने सिर्फ फौज नहीं, बल्कि मुल्क की इज्जत पर हमला किया है। पीटीआई को बैन करने पर विचार किया जा रहा है।

मंत्री ख्‍वाजा आसिफ के बयान के बाद बुधवार शाम को इमरान खान ने यूट्यूब पर समर्थकों को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं, बल्कि पाकिस्तान को तबाह किया जा रहा है। पाकिस्तान का लोकतंत्र खतरे में है। मीडिया को दबाया जा रहा है। 25 लोगों को कत्ल किया गया, निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई गईं।

इमरान की गिरफ्तार पर हुआ था बवाल

गौरतलब है कि इमरान खान को नौ मई को भ्रष्‍टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद PTI कार्यकर्ताओं ने जिन्ना हाउस और आर्मी हेडक्वॉर्टर समेत कई फौजी ठिकानों पर हमले किए थे। इन मामलों में एक हजार से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।