Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Apr 2023 10:47 am IST


खटीमा में वन विभाग के कर्मी कर रहे लंबी दूरी की गश्त, जानिए क्या है वजह


 गर्मी का सीजन शुरू होते ही जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इन्हें रोकने के लिए तराई पूर्वी वन प्रभाग की जौलासाल वन रेंज में तीन दिवसीय लंबी दूरी की पैदल स्मार्ट पेट्रोलिंग की जा रही है. जंगल में लंबी दूरी की गश्त में सितारगंज उप प्रभाग की जौलासाल, रनसाली व बाराकोली रेंज के वन कर्मी शामिल हैं. इस दौरान वनों से सटे आबादी क्षेत्र में वनाग्नि की रोकथाम के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
गौर हो कि जंगलों में आग की घटनाएं और मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन कर्मियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में लंबी दूरी की पैदल स्मार्ट पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है. तीन दिवसीय लंबी दूरी की इस गश्त का उप प्रभागीय वन अधिकारी सितारगंज संतोष पंत नेतृत्व कर रही हैं. जिसमें उप प्रभाग की जौलासाल, रनसाली व बाराकोली के वन कर्मी सम्मिलित हुए. गश्त के पहले दिन जौलासाल के समस्त अनुभागों से होते हुए दल रनसाली राजि के हंसपुर अनुभाग में पहुंचा.