Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Aug 2022 5:40 pm IST


आरएसएस ने वानिकी विवि परिसर में की गोष्ठी


टिहरी : उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के पर्वतीय परिसर रानीचौरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक की ओर से राष्ट्रीयता, समभाव, सहिष्णुता एवं भारत की वैभवशाली संस्कृति को अक्षुण्ण रखने पर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मौजूद लोगों ने संघ के ध्वज का पूजनकर गोष्ठी का शुभारंभ किया।रानीचौरी में आरएसएस की ओर से आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ. सुशील कोटनाला ने कहा कि देश की माटी से प्रेम और त्याग की भावना हमारे रक्त, मन और मस्तिष्क में स्थाई रुप से होनी चाहिए। कहा भारत की गौरवशाली परंपरा एवं राष्ट्रभक्ति ने हमें सदैव यहीं सिखाया है। गोष्ठी में वानिकी विवि परिसर के वैज्ञानिक, प्राध्यापक, सहप्राध्यापक और कार्यरत सभी कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।