प्लाट में खड़े पुराने वाहन के पार्ट्स चोरी करने से रोकने को लेकर चोरों ने वाहन स्वामी के साथ मारपीट करते हुए पथराव कर दिया। पथराव में वाहन स्वामी के माथे और सिर पर गंभीर चोट आई। शोर-शराबा होने पर चोरों मौके से भाग निकले। पुलिस अब चोरों की तलाश में सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी के मुताबिक रोहित सचदेवा शिव विहार कालोनी लाल मंदिर के पास किराये के मकान में रहते हैं। मकान के बराबर में खाली प्लाट में अपने दो पुराने चौपहिया वाहन खड़े किए हैं। देर रात करीब डेढ़ बजे प्लाट से आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई। घर से बाहर निकलने पर देखा कि दो युवक उनकी पुरानी कार से पार्ट्स चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। वह तुरंत प्लाट पर पहुंच गए। विरोध करने पर चोरी कर रहे युवकों ने मारपीट कर दी। दो युवकों के दो अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए। वाहन स्वामी से मारपीट कर दी।