DevBhoomi Insider Desk • Tue, 22 Mar 2022 3:09 pm IST
आरती की आखिरी बार फोन पर धारचूला के युवक से हुई थी बात
आवास विकास में शनिवार को चौथी मंजिल से गिरकर आरती की मौत के मामले में जांच कर रही पुलिस का कहना है कि युवती की फोन पर आखिरी बार बात धारचूला के युवक से हुई थी। पुलिस आरती के फोन की कॉल डिटेल खंगाल रही है।ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी विनोद फर्त्याल का कहना है कि धारचूला (पिथौरागढ़) निवासी आरती ने आखिरी बार फोन पर एक युवक से बात की थी। वह भी धारचूला का निवासी बताया जा रहा है। आरती की बहुत पहले से उस युवक से बात होती रही है। ऐसी आशंका है कि आखिरी बार युवक से बात होने पर आरती और युवक के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हुआ था। इसके बाद उस युवक ने आरती की मौसेरी बहन को कॉल कांफ्रेंस पर लेकर मामला शांत करा लिया था। आरती की मौसेरी बहन ने बताया कि वह किसी बात को लेकर बेचैन थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आरती की मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई है। इससे ऐसा जाहिर हो रहा है कि आरती ने आत्महत्या की है। धारचूला से आए आरती के परिजनों का कहना है कि गलती उनकी लड़की की भी हो सकती है। शायद उसने आवेश में आकर आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।