बागेश्वर/कौसानी/कांडा : जिले में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जलस्रोतों में पानी की मात्रा कम होने का असर दिखने लगा है। लोगों को पानी जुटाने के लिए हैंडपंप और प्राकृतिक स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही है। सरयू और गोमती नदी के संगम पर बसे बागेश्वर जिले में हर साल गर्मी आते ही पेयजल संकट गहराने लगता है। इन दिनों नगरपालिका क्षेत्र के मंडलसेरा वार्ड में लोगों को सर्वाधिक पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। भुल्यूड़ा, बानरी आदि तोक के लोग कई बार विभाग से शिकायत कर चुके हैं। धूराफाट के गांवों में एक महीने से अधिक समय से लोग पेयजल किल्लत के कारण परेशान हैं। हैंडपंप, नौले और धारों से पानी का पानी जुटाना पड़ रहा है। कौसानी में भी पर्याप्त पेयजल नहीं मिल रहा है। कांडा क्षेत्र में भी नियमित पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं।इधर, जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने बताया कि मंडलसेरा, गरुड़, कांडा क्षेत्र में पानी के टैंकर भेजकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। कुछ स्थानों पर रोस्टर के अनुसार पानी की आपूर्ति की जा रही है।