Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Aug 2023 3:57 pm IST


उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे आई फ्लू के मामले , स्वास्थ्य महकमा अलर्ट


देहरादून : उत्तराखंड में आई फ्लू के मरीजों की संख्या में कुछ दिनों में दोगुना इजाफा हो गया है। इसके कारण आई फ्लू की दवाओं की खपत भी बढ़ गई है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। लोगों को आई फ्लू से बचाव और लक्षणों की जानकारी होनी चाहिए। सभी अस्पताल प्रशासन को अपने पास दवाइयों का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। नेत्र रोग विशेषज्ञों ने आई फ्लू को लेकर विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी।फिलहाल रुड़की में दवाओं की कमी का संकट शुरू हो गया है। दून में आई फ्लू से आईड्रॉप की खपत बढ़ी है। दून अस्पताल में सामान्य दिनों में जहां रोजाना 20 से 25 ड्रॉप की खपत थी, अब यह करीब दो हफ्ते में 150 तक पहुंच गई है। वहीं निजी मेडिकल स्टोरों में 50 फीसदी तक खपत बढ़ी है। दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल के मुताबिक आई ड्रॉप्स का स्टॉक पर्याप्त है।टिहरी, पौड़ी में भी मरीजों में इजाफा हो रहा है।हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल और बेस अस्पताल में आई फ्लू के मरीजों में 20 से 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।