Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Oct 2022 5:15 pm IST


अनफिट होने के बाद भी अपने जोखिम पर केदारनाथ यात्रा के लिए गए चार यात्री


रुद्रप्रयाग :  स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकीय टीम ने सोनप्रयाग में केदारनाथ जाने वाले यात्रियों में 885 यात्रियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस दौरान चार यात्री पैदल यात्रा के लिए अनफिट पाए गए लेकिन उन्होंने अपने जोखिम पर यात्रा का शपथ पत्र दिया और धाम चले गए। इस दौरान 94 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा भी दी गई।केदारनाथ यात्रा पर आ रहे यात्रियों के स्वास्थ्य के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गौरीकुंड से धाम तक 14 एमआरपी (मेडिकल रिलीफ पोस्ट) संचालित की जा रही है। साथ ही सोनप्रयाग में दो चिकित्सकीय दल 50 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के रक्तचाप, शूगर, ऑक्सीजन लेवल की जांच कर रहे हैं।रविवार को 885 यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिसमें चार यात्रियों का रक्तचाप अधिक और ऑक्सीजन लेवल कम पाया गया। जिस पर उन्हें केदारनाथ न जाने की सलाह दी गई लेकिन यात्रियों ने स्वयं के जोखिम पर पैदल मार्ग से यात्रा करने का शपथ दिया।