Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Mar 2023 9:00 pm IST

नेशनल

कर्नाटक : रिश्वतखोरी मामले में विधायक को हाईकोर्ट ने दी जमानत, लेकिन सुनाया ये फरमान...


कर्नाटक हाईकोर्ट ने आखिरकार भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्पा को पांच लाख रुपये के बॉन्ड और मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी। 

इतना ही नहीं जमानत के आदेश के 48 घंटों में उनको लोकायुक्त के सामने पेश होना होगा। गौरतलब है कि, लोकायुक्त की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने हाल ही में उनके बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने उसके कार्यालय से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। 

बता दें कि, करप्शन विंग को भाजपा विधायक के कार्यालय से 1.7 और घर से करीब छह करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। लोकायुक्त को किसी अज्ञात ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद मदल विरुपक्षप्पा ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।