Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 7:00 am IST


..तो फ्री का राशन लेते रहे अपात्र कार्ड धारक, जिनको बांटना था उनको तो भूल ही गए


उधमसिंहनगर जिले में मौजूदा समय में 260626 सफेद कार्ड धारक हैं। जिनको मौजूदा समय में राशन दिलवाया जा रहा है। मगर कुछ ऐसे लोग भी थे जो जरूरतमंद थे और उनका राशन कार्ड नहीं बना था। संदेह होने पर विभाग ने सफेद कार्ड धारकों की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कई संपन्न लोगों ने फर्जी सफेद कार्ड बनवा लिए हैं और लंबे समय से मुफ्त का राशन पा रहे हैं। रुद्रपुर के बाद अब अन्य जगहों पर भी जांच कराई जा रही है। बताया गया ऐसे अपात्र लोगों के नाम काट कर पात्र लोगों को नाम दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। इसके साथ ही फर्जी लोगों को नोटिस भी भेजे हैं। रुद्रपुर में सबसे अधिक प्रीत विहार और आवास विकास के लोग शामिल हैं। रुद्रपुर की अगर बात करें तो यहां पर 89399 सफेद कार्ड धारक हैं। यहां रोजाना जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह के पास सफेद राशन कार्ड बनवाने के लिए लोग आ रहे हैं।

लेकिन कैपेसिटी न होने के चलते उनके सफेद कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। अधिकारी के पास इससे पहले कई बार फर्जी कार्ड बनाने की शिकायतें आ चुकी थीं। जिस पर सबसे पहले रुद्रपुर में अधिकारियों के निर्देश के बाद जांच शुरू की गई। इस दौरान टीम ने रुद्रपुर में कार्ड धारकों की जांच की तो पता चला कि यहां पर 307 लोग जो बड़े घरों से ताल्लुक रखते हैं उनका नाम लिस्ट में शामिल है।