Read in App


• Mon, 13 Nov 2023 11:00 pm IST


सिलक्यारा टनल से मजदूरों को निकालने में लग सकता है दो दिन का वक्त


उत्तरकाशी: निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने सुरंग के अंदर लैंडस्लाइड का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सुरंग के अंदर सभी मजदूर सुरक्षित हैं. उन्हें पाइपलाइन के जरिए खाना, पानी और ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.उन्होंने बताया कि देहरादून से बोरिंग के लिए ऑगर मशीन मंगवाई गई है. उस मशीन से बोरिंग कर ढाई फीट व्यास का पाइप डाला जाएगा, जिससे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस काम में एक से दो दिन का समय लग सकता है.उन्होंने बताया कि सुरंग के जिस हिस्से में भूस्खलन हुआ है, वहां पर सॉफ्ट रॉक है, जिसके चलते ये घटना घटी है, वहीं चूरा जैसा मलबा आया है. आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक तीन तरीके से अंदर फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.