Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 4 Dec 2021 4:14 am IST


ब्रह्म ऋषि सम्मेलन की सफलता के लिए बैठक संपन्न


रुड़की। ‌अखिल भारतीय ब्रह्मा ऋषि महासंघ का हरिद्वार के प्रेम आश्रम में होने वाले
अधिवेशन को लेकर चर्चा की गई। बताया कि 25 और 26 दिसंबर को होने वाले अधिवेशन के
लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है।

शुक्रवार को अखिल भारतीय ब्रह्मा ऋषि महासंघ की एक बैठक नेहरूनगर स्थित कार्यालय पर
आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रहे संगठन के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील
त्यागी ने कहा कि संगठन की ओर से 25 और 26 दिसंबर को प्रेम आश्रम हरिद्वार में ब्रह्मा
ऋषि महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। महासंघ के इस 31वें राष्ट्रीय अधिवेशन में कश्मीर
से लेकर केरल तक ब्रह्मा ऋषि समाज को एकजुट करने सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
कहा कि सामाजिक रूप से एक सशक्त संगठन की आवश्यकता समाज को है, इसलिए महासंघ
समय-समय पर समाज को जोड़ने के लिए कार्य कर रहा है। आने वाले समय में अन्य कार्यक्रमों
की रूपरेखा को लेकर एक बैठक की जाएगी। महासंघ के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नवीन त्यागी ने
कहा कि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि संगठन का दो दिवसीय अधिवेशन हरिद्वार में
होने जा रहा है। इस अधिवेशन में पूरे प्रदेश से त्यागी समाज के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि महाकुंभ की
तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। साथ ही पदाधिकारियों को भी संबंध में जिम्मेदारी दी
गई है। इस मौके पर मंडी समिति अध्यक्ष बृजेश त्यागी, अमरेश त्यागी, जेडी त्यागी, मामचंद
त्यागी, डा राकेश त्यागी, आदेश त्यागी, बलिस्टरभान त्यागी, प्रदीप त्यागी, सचिन
त्यागी, श्यामकुमार, डॉ गजेंद्र त्यागी, मधुप त्यागी, सतीश त्यागी, सुशील त्यागी, धीरज
त्यागी, अक्षय त्यागी, जिला पंचायत सदस्य अरुण त्यागी, सतीश त्यागी, अनिरुद्ध त्यागी,
रमण त्यागी, प्रमोद त्यागी, नरोत्तम त्यागी आदि मौजूद रहे।