Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Oct 2022 5:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में ताख पर है कानून व्यवस्था, सत्र न्यायालय के बाहर फायरिंग में दो की मौत


पाकिस्तान से आए दिन फायरिंग की खबरें सामने आती हैं। वहीं इस बार बलोचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में हथियारों से लैस लोगों ने फायरिंग की है। 

सत्र अदालत के सामने हुई फायरिंग की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि, घायलों में से एक सरदार नसीम तरीन, सुनवाई के बाद अदालत से बाहर आ रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने कोर्ट परिसर के बाहर उस पर हमला किया ही था कि, अदालत के बाहर सशस्त्र हमलावरों ने फायरिंग कर दी। 

घटना के तुरन्त बाद आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल के ट्रामा केंद्र ले जाया गया। बता दें, क्षेत्र में विद्रोही तत्व सक्रिय हैं, और यहां संघर्ष का कारण सिर्फ आतंकवाद नहीं बल्कि सेना-सरकार का स्थानीय लोगों पर दबाव शामिल है।