Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 10:53 am IST


उत्तराखंड में मौसम ले सकता है करवट, ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी के आसार


देहरादून : पहाड़ों में पाला और मैदान में घने कोहरे से सुबह एवं शाम को समूचा उत्तराखंड ठिठुर रहा है। दिन के समय धूप खिलने के बाद ठंड से कुछ समय के लिए राहत मिल रही है। रविवार को प्रदेश के दो शहरों का न्यूनतम तापमान टिहरी के रानीचौंरी में 2.7 व पिथौरागढ़ में 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में मौसम के बदलने की संभावना है।चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी व वर्षा होने की संभावना है। बता दें, कि  रविवार को धूप खिली रहने से दिन के समय कुछ घंटे गुनगुनी धूप के चलते ठंड से कुछ राहत महसूस की गई। दोपहर बाद फिर से हिल स्टेशन मसूरी, नैनीताल व दून के घने फोरेस्ट वाले इलाकों में एकाएक ठंड में इजाफा हो गया।केदारनाथ व बदरीनाथ, गंगोत्री च यमुनोत्री धामों में सुबह से धूप खिली रही। रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों के अधिकांश क्षेत्रों में दिनभर धूप रही।