Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Jul 2022 5:20 pm IST


स्कूल जाने वाले रास्ते में गिरा पुश्ता, बाइक क्षतिग्रस्त


पौड़ी : शुक्रवार को रुक-रुक कर बारिश जारी रही।बारिश से जिले के मोटरमार्गो पर यातायात बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर शहर में निर्माणाधीन पॉलीटेक्निक भवन का पुश्ता टूटने से एक बाइक मलबे में दब गई।शुक्रवार को जिले में बारिश से 26 मोटरमार्गो पर यातायात ठप हो गया। जिसमें सबसे अधिक 11 सड़के पीएमजीएसवाई की बंद हो गई। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश से बंद सड़कों को खोलने में दिक्कतें आ रही है। बारिश से शुक्रवार की सुबह 5 बजे बीआर मार्डन स्कूल को जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन पॉलीटेक्निक भवन का पुश्ता गिर गया। इस दौरान पुश्ते की चपेट में आने से एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुश्ता टूटने से स्कूल को जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया। जिससे बीआर मार्डन स्कूल की शुक्रवार को छुटटी करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुश्ते का निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। घटिया गुणवत्ता के चलते यह पुश्ता गिरा है। कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन से इसको लेकर शिकायत की जाएगी।