Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 10:44 am IST


मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का तीसरा दिनः महिलाओं ने किया ऐतिहासिक रामी बौराणी नाटक का मंचन


विंटर लाइन कार्निवाल की तीसरे दिन की शाम को स्थानीय महिलाओं ने गढ़वाली लोक नृत्य और रामी बौराणी नाटक का मंचन   किया. मसूरी की प्रमिला नेगी ने झूमेलो ग्रुप द्वारा मसूरी के शहीद स्थल पर गणेश वंदना के साथ गढ़वाली लोक नाटक रामी बौराणी का मंचन किया. जिसने सभी श्रोताओं को भावुक कर दिया.


इस मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय महिलाओं के हुनर को सराहा. उन्होंने कहा कि कलाकार के लिए उम्र मायने नहीं रखती है. अगर कलाकर को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाए तो कलाकार को अपनी कला का हुनर दिखाने का अवसर मिलता है. झूमेलो ग्रुप की प्रमिला नेगी ने बताया कि हमारी आने वाली पीढ़ी को मालूम होना चाहिए कि हमारे गढ़वाल का इतिहास क्या है. नाटक के जरिए यही दर्शाने का प्रयास किया गया है.उन्होंने सरकार और प्रशासन का मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में मसूरी की घरेलू महिलाओं को मंच देने के लिए आभार जताया. वहीं, नृत्य नाटिका में रामी की भूमिका निभाने वाली कलाकार लक्ष्मी उनियाल ने बताया कि रामी बौराणी का किरदार निभाते हुए वह बिल्कुल रामी के रूप में ढल गईं थी. उन्होंने कहा कि इस मंच से हमारे उत्तराखंड का इतिहास देश एवं विदेश तक जा सके.