Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 1:51 pm IST


महाराज ने अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की दी चेतावनी


मंगलवार को सतपुली में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई शिकायतों का पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मौके पर ही निस्तारण किया। महाराज ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और अफसर इसमें कोई शिथिलता न बरतें। प्रदेश में सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे और चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में भी निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं।
सतपुली में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस मौके पर लगे विभागीय स्टॉल का निरीक्षण भी उन्होंने किया। शिविर में महाराज ने जनसमस्याओं को सुनने के साथ-साथ मौके पर ही उनके निस्तारण के निर्देश दिए। बहुद्देशीय शिविर से नदारद अफसरों के विरुद्ध कार्रवाई की भी चेतावनी दी।